चेतन भगत अपनी अब लेखक से निर्माता बनने जा रहे हैं, वह अब फिल्म निर्देशक मोहित सूरी और निर्माता कपूर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे।
इस प्रोजेक्ट के करीबी एक सूत्र का कहना है, "फिल्म निर्माता इस प्रोजेक्ट में या तो रणवीर सिंह को लेने के इच्छुक हैं, या फिर रणबीर कपूर को। वहीं अगर रणवीर सिंह की बात की जाए तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजी राव मस्तानी' को काफी संख्या में डेट दे रखी हैं, और इसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। वहीं दूसरी और रणबीर कपूर भी इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' समेत दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं। वहीं जहा इस फिल्म के लिए किसी बड़े सितारें की ही जरूरत है वहीं दूसरी और वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि रणबीर और रणवीर भी इस फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं।
हालाँकि इस बारे में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से बात नहीं हो पाई है। वहीं जब बालाजी फिल्म्स के सीईओ तनुज गर्ग से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "फिलहाल निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही हैं। जिसके लिए काफी सारे कास्टिंग ऑप्शंस पर विचार विमर्श किया गया है। एक बार इसकी कास्टिंग हो जाती है तो हम इसकी आधिकारिक घोषणा कर देंगे।"
Wednesday, October 01, 2014 14:54 IST