महानायक अमिताभ बच्चन ने अमर फिल्मकार ऋषिकेश मुखर्जी की जयंती पर कहा कि वह जानते थे कि सीधी-सादी कहानियों को सर्वाधिक रोचक तरीके से कैसे कहना है।
उन्होंने कहा कि बजट को लेकर भी उनकी समझ असाधारण थी। मुखर्जी की 92वीं जयंती मंगलवार को थी। इस दौरान अमिताभ स्वयं को उनके साथ बिताए यादगार समय को याद करने से नहीं रोक सके।
71 वर्षीय बिग बी ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, "आज (मंगलवार) फिल्मोद्योग के मेरे धर्म पिता ऋषिकेश मुखर्जी की जयंती है, जो अपने आप में एक गुरु और निपुण थे।
मध्यवर्गीय परिवार से जुड़ी फिल्मों पर उनकी महारत अभी भी एक रहस्य है। वह जानते थे कि सीधी-सादी कहानियों को सबसे लुभावने और मजेदार तरीके से कैसे कहना है।"
अमिताभ ने मुखर्जी की 'आनंद', 'मिली', 'चुपके चुपके', 'बेमिसाल' और 'नमक हराम' सरीखी अतिसफल फिल्मों में अभिनय किया है।
Thursday, October 02, 2014 12:08 IST