वरुण धवन ने हाल ही में मुंबई फिल्म फेस्टिवल (एमएफएफ) के 16वें संस्करण के प्रोमो को शूट किया है जो 14 अक्टूबर से शुरू होगा।
वरुण ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा है, `अभी मामी2014 के लिए शूट किया है। आओ और मेरे साथ मूवी सेलिब्रेट करो। #मुंबई फिल्म फेस्टिवल2014, 14 अक्टूबर से शुरू।"
मुंबई की मूवी अकादमी द्वारा आयोजित (मामी) आठ दिनों का एक फेस्ट होगा। जिसमें लगभग 60 देशो में 185 से ज्यादा फ़िल्में दिखाई जाएंगी।
Thursday, October 02, 2014 18:06 IST