इंडियन डायरेक्टर अक्सर अपनी फिल्मों के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने पर सातवें आसमान पर होते हैं, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री को बड़े सपने देखने की जरूरत है, 100 करोड़ रुपये तो बहुत कम होते हैं।
शाहरुख खान ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही, शाहरुख बोले, "हर फिल्म को कम से कम हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' की कमाई से आधी कमाई तो करनी ही चाहिए। जिसके चलते 100 करोड़ रुपये बहुत कम हैं। अपनी फिल्मों को 100 करोड़ के दायरे में रखकर हम अपने सीमाएं बांध लेते हैं और जो लोग फिल्में और उनमें मौजूद क्रिएटिविटी नहीं समझ पाते हैं, वे ही हमारे काम को बॉक्स ऑफिस पर (100 करोड़ क्लब) में रखते हैं।"
शाहरुख बोले, "मैं चाहूंगा कि बॉलीवुड की हर एक फिल्म जबर्दस्त कमाई करे। अगर अपनी फिल्मों से पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो 100 करोड़ रुपये बहुत कम हैं। मैं चाहूंगा कि हमारी हर फिल्म 'अवतार' के जितने पैसे कमाए कम से कम इस फिल्म की कमाई की 50 फीसद कमाई तो करे।
Monday, October 06, 2014 15:09 IST