अभिनेता ऋतिक रोशन 'बैंग बैंग' के जरिये बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से खुश हैं। उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' रिलीज के पहले दिन 27.54 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही, जबकि उनकी 'क्रिश 3' ने पहले दिन 25.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
ऋतिक ने एक बयान में कहा, ''यह बहुत बढिया है। पहले दिन की कमाई 'क्रिश 3' फ्रेंचाइजी सरीखी फिल्म से कहीं अधिक है और स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ना अपनी बढ़ोत्तरी और सामर्थ्य को महसूस करने का एक तरीका है। लेकिन इसका ताल्लुक सिर्फ मुझसे नहीं है, मैं खुश हूं कि मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा।''
ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत 'बैंग बैंग' प्राग, ग्रीस और लंदन सरीखी रमणीय जगहों पर फिल्माई गई है। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित 'बैंग बैंग' दो अक्टूबर को रिलीज हुई, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
Monday, October 06, 2014 15:09 IST