मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर से अपने प्रशंसकों के सामने अपने लोकप्रिय शो 'सत्य मेव जयते' को लेकर हाजिर हैं। इस बार उन्होंने जो मुद्दा अपने शो में सबसे पहले उठाया वह था खेल और इसका महत्व।
शो में जहाँ उन्होंने एक ओर एक बाल अपराधी अखिलेश के नशे की लत से बाहर आकर फुटबॉल कप्तान बनने की कहानी पर प्रकाश डाला, वहीं हरियाणा की दो पहलवान बहनों के संघर्ष पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने लोगो के तानों को सहते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। हरियाणा के सुदूर गांव में जन्मी इन दोनों बहनों ने पेशेवर पहलवान बनने के लिए तमाम बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
आमिर ने शो में बैडमिंटन चैम्पियन से लेकर उन उम्रदराज महिला खिलाड़ीयों से मिलवाया जिन्हें देखकर हर किसी को उनके जोश की दाद देनी पड़ी। तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "आमिर के 'सत्यमेव जयते' की कड़ी मुझे अतीत में ले गई। स्पोर्ट्स4ऑल देश का भविष्य बदल देगा। मुमकिन है।"
Monday, October 06, 2014 15:09 IST