भंसाली ने कहा, "वह एक सच्ची नायक हैं। मैं उनकी जीत से हैरान नहीं हूं। मुझे उनसे एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद थी। मैरी में जुनून और लगन है। इन्हीं खूबियों ने हमें खास तौर से उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।"
'मैरी कॉम' फिल्म एम.सी. मैरी कॉम की जिंदगी के उतार-चढ़ाव लिए हुए है। उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और दर्शन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म में मैरी कॉम के पति की भूमिका निभाने वाले दर्शन ने कहा, "हम सभी को सुपर-वुमन (मैरी) पर नाज है। जबर्दस्त जीत के लिए मैरी को बधाइयां। आपने अपने स्वर्ण से भारत को चमका दिया। मैं आपके जीवन पर बनी फिल्म का हिस्सा होकर स्वयं को धन्य मानता हूं।"
भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने बुधवार को इंचियोन में फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की झाएना शेकेरबेकोवा को फ्लाईवेट (48-51 किलोग्राम) वर्ग में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।