फिल्म​ समीक्षा: 'बैंग बैंग' कहानी की कसौटी पर असफल

Monday, October 06, 2014 15:09 IST
By Santa Banta News Network
अभिनय: ​ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, डैनी, ​जावेद जाफरी, पवन मल्होत्रा, जिमी शेरगिल, कंवलजीत सिंह, दीप्ति नवल​​

निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद​

​ रेटिंग: **

​ ​ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने अब तक 'बैंग बैंग' के ट्रेलर और गीतों में अपने एक्शन और डांस फ्लोर पर शानदार स्टेप दिखा कर दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। अब इन्हे देखकर दर्शकों के मन में उपजी उत्सुकता का अंत हो गया है और फिल्म रिलीज हो चुकी है। सीधे तौर पर कहा जाए तो फिल्म में सिवाय खूबसूरत स्थानों और एक्शन दृश्यों के अलावा और कुछ नहीं है।

​फिल्म की कहानी का ना कोई सर है और ना ही पैर। पूरी फिल्म में हीरो एक जगह से कूद रहा है और दूसरी जगह गिर रहा है। हाँ फिल्म में थोड़ी-थोड़ी देर में आने वाली खूबसूरत लोकेशनों का कोई जवाब नहीं है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी पर ना सही पर लोकेशन पर पूरी मेहनत की है। कहीं खूबसूरत सुनसान टापू तो कहीं विदेशों की खूबसूरत गलियां और होटल।

​ ​फिल्म की कहानी एक चोर ​राजवीर (हृतिक रोशन)​ ​की है जो एक हीरा ​चुरा कर यहाँ से वहां भागता फिरता है, कभी पुलिस से तो कभी ​​हामिद गुल (जावेद जाफरी) ​के ​ गुंडों से। हीरो अकेले कब तक भागेगा इसलिए निर्देशक ने हरलीन (कैटरीना कैफ) ​को भी उसके साथ भगा दिया है, ताकि फिल्म में हीरोइन और रोमांस को भी जगह मिल जाए। हरलीन शिमला के बैंक में रिसेप्शन पर बैठे-बैठे क्या करेगी, चलो उसकी टक्कर हीरो से करवा देते हैं। राजवीर का मकसद है पहले हामिद और फिर उसके बॉस ​उमर जफर (डैनी) ​तक पहुँचना क्योंकि वह इनसे अपने भाई (जिम्मी शेरगिल) की मौत का बदला लेना चाहता है। वहीं इन दोनों का मकसद है राजवीर से हीरा हथियाना।

​ फिल्म में अभिनय ​की अगर बात करे तो अभिनय में दम भी कहानी के आधार पर ही आता है। ऋतिक अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही दिखे हैं, खासकर 'धूम 2' की तरह और कैट भी अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही दिखी है। डैनी एक अच्छे खलनायक हैं, जावेद जाफरी का समझ नहीं लगता कि कॉमेडी के मूड में हैं या गंभीर। वहीं दीप्ति नवल, कंवलजीत और जिम्मी शेरगिल ने छोटी लेकिन ठीक भूमिका अदा की है। पवन मल्होत्रा की तारीफ़ करनी होगी उन्होंने अपने हिस्से का अभिनय बड़ी मजबूती से निभाया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT