इमरान हाशमी और विद्या बालन की आगामी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में इन दोनों के अलावा राजकुमार राव भी होंगे। जो विद्या के पति का किरदार निभाएंगे।
सूत्र का कहना है कि निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म में एक साधारण कास्टिंग के बजाय एक सांगीतिक कास्टिंग की है, "राजकुमार फिल्म में विद्या के पति का किरदार निभाएंगे। हालाँकि राजकुमार का किरदार फिल्म में बेहद छोटा है लेकिन वह अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका नही छोड़ना चाहते। वह विद्या के काम की बहुत तारीफ़ करते हैं और उनके बड़े फैन के तौर पर जाने जाते हैं।"
वहीं निर्माता मुकेश भट्ट ने इस खबर को सही बताते हुए कहा है, "हमने कोलकाता में फिल्म की शूटिंग अष्टमी पर शुरू कर दी थी, और इसके बाद इमरान हमारे पास पांच अक्टूबर को पहुंचे। वहीं राजकुमार राव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो कि विद्या के पति का किरदार निभा रहे हैं।"
भट्ट ने यह भी बताया कि हालाँकि फिल्म का कुछ हिस्सा कोलकाता में फिल्माया जा रहा है लेकिन फिल्म की बाक़ी की शूटिंग अबु धाबी, दुबई, केप टाउन में की जाएगी। फिल्म के अंतिम कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई में ही दिसंबर में होगी। वहीं हम फिल्म को अगले साल 12 जून तक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
Monday, October 06, 2014 15:09 IST