बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन का तेलुगू गीत 'देवदास ब्रेकअप' 1.5 करोड़ रुपये के बजट से बना है। आगामी फिल्म 'करंट थीगा' का यह गीत हिंदी में भी डब किया गया है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से कहा गया कि आइटम सांग 1.5 करोड़ रुपये के बजट से बना है।
प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि यह राष्ट्रीय संगीत और मनोरंजन चैनलों के जरिए दर्शकों तक सीधे पहुंचेगा। यह पहली बार है, जब फिल्म की रिलीज से पूर्व तेलुगू और हिंदी में करीब-करीब एक पूरा गाना रिलीज किया गया है।
'करंट थीगा' में मांचु मनोज प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह मुख्य नायिका की भूमिका में होंगी। जी. नागेश्वर रेड्डी निर्देशित यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Monday, October 06, 2014 15:09 IST