कहा जा रहा है कि अब सोनाक्षी सिन्हा अशी दुआ की फिल्म में एक लेखक की पत्नी अमृता प्रीतम का किरदार निभाएंगी। सुनने में आया है 'बॉम्बे टॉकीज़' के निर्माता अशी दुआ ने सोनाक्षी को इस किरदार के लिए प्रस्ताव दे दिया है।
अगर फिल्म में सोनाक्षी के किरदार और फिल्म की कहानी की बात की जाए तो कहानी साहिर लुधायनवी और अमृता प्रीतम के प्रेम संबंधों के चारो और घूमती है।
सोनाक्षी के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "अगर सोनाक्षी इस किरदार को स्वीकार करती है तो वह फिल्म के लिए सबसे पसंदीदा कलाकार है।"
वहीं इस फिल्म के लिए सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करने के लिए सोचा जा रहा था, और साहिर के किरदार में इरफ़ान को प्रस्ताव दिया गया था लेकिन इरफ़ान के दूसरे कमिटमेंट्स के चलते ऐसा नहीं हो सका। वहीं अब पीसी भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं है।
वहीं अभिनेत्री के तौर पर सोनाक्षी को चुने जाने के बाद अभी इसके पुरुष कलाकार की तलाश बाकी है।
Monday, October 06, 2014 15:09 IST