शबाना आजमी, प्रीति जिंटा और कुणाल कोहली सरीखी बॉलीवुड हस्तियों ने सोमवार को ईद के मौके पर अमन व प्रेम की कामना की। इस दौरान उनके जेहन में लजीज बिरयानी और सेवइंयों के ख्याल गोते लगाते रहे।
फिल्मी हस्तिस्यों ने ईद की बधाई माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दी।
लता मंगेशकर: आप सबको ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।
शबाना आजमी: सबको ईद मुबारक। परिवार और घर की याद सता रही है। लीड्स (इंग्लैंड) में न कोई शीर कोरमा और न ही बिरयानी।
अक्षय कुमार: सबको ईद की बधाई।
प्रीति जिंटा: भारत और दुनियाभर में रहने वाले मेरे सभी दोस्तों को ईद मुबारक। यह दिन प्रेम, खुशियां और अमन लाए।
शाहिद कपूर: सबको ईद मुबारक।
बोमन ईरानी: सब लोगों को ईद मुबारक हो।
शेखर कपूर: अमन, सौहार्द व आराम से रहने वालों और तकलीफें उठाने वालों व कम खुशकिस्मत लोगों को ईद मुबारक। आप किस धर्म को मानते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता।
अनुष्का शर्मा: सबको ईद की बधाई। सबके लिए ढेर सारे प्यार और खुशियों की कामना करती हूं।
सोनाक्षी सिन्हा: ईद मुबारक।
रितेश सिद्धवानी: ट्विटर वालों ईद मुबारक हो।
श्रद्धा कपूर: ईद की बधाई।
नरगिस फाखरी: ईद मुबारक।
अनुभव सिन्हा: ईद-उल-अदहा मुबारक हो। बलिदान का त्योहार है।
कुणाल कोहली: ईद मुबारक। बिरयानी खिलाओ यार।
अर्जुन रामपाल: आज ईद मना रहे सभी लोगों को बधाई हो।
अरबाज खान: सबको ईद की मुबारकबाद।
अरशद वारसी: सुप्रभात और ईद मुबारक हो। दिन खुशहाल रहे।
Tuesday, October 07, 2014 15:14 IST