टेलीविजन अभिनेत्री सुकीर्ति कांडपाल रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' से बहुत जल्द बेदखल हो गई हैं। उन्हें आशा है कि अब बाहर आने पर उन्हें नई परियोजनाएं मिलेंगी, लेकिन वह पहले एक छोटे से हॉलीडे पर जाएंगी।
सुकीर्ति ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि 'बिग बॉस' में उनका सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा। सुकीर्ति ने कहा, "मैंने 'बिग बॉस' में जाने से पहले टेलीविजन का अपना सारा काम पूरा कर लिया था। अब मैं बाहर आ गई हूं, तो देखना पड़ेगा कि आगे क्या करूंगी। बिग बॉस में जाने से पहले मेरी एक धारावाहिक से गंभीर बात चल रही थी, अब पता नहीं क्या होगा, लेकिन मैं कहीं भी बातचीत बढ़ाने से पहले हालीडे पर जाना चाहूंगी।"
सुकीर्ति पूर्व में 'प्यार की ये एक कहानी' और 'दिल मिल गए' सरीखे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस' के घर में कई हस्तियों के साथ रहकर मजा आया।
उन्होंने कहा, "बाहर निकले प्रतिभागियों का यह कहना एक चलन है कि उन्हें बाहर आकर राहत की सांस मिली है। लेकिन मुझे वहां का माहौल पसंद आया। 'बिग बॉस' के घर के अंदर आमतौर पर बहुत शांति है।"
Tuesday, October 07, 2014 15:14 IST