शाहरुख के प्रशंसकों को कब से उनके छोटे बेटे अब्राम को देखने की इच्छा थी। लेकिन अब शाहरुख ने इस बैचेनी का अंत करते हुए अब्राम के साथ अपनी तस्वीर सभी के साथ साझा कर ली है।
इस तस्वीर में 48 वर्षीय अभिनेता अपने बेटे को चूमते हुये नजर आ रहे हैं। शाहरूख ने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा है, "सबको ईद अल अदहा की बधाई। कामना है कि सभी को जीवन में खुशियां मिलें। अब्राम भी आप लोगों को शुभकामना दे रहा है।"
गौर हो कि शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Tuesday, October 07, 2014 15:14 IST