अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री अगले छह महीनों तक अपने नए टीवी धारावाहिक 'अजीब दास्तां है ये' के लिए बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। ब़डे पर्दे पर आखिरी बार 2004 में फिल्म 'लकीर' में नजर आए अपूर्व वैसे तो फिर से फिल्मों में लौटना चाहते हैं, लेकिन इस बार निर्देशक के रूप में।
अपूर्व का कहना है कि वे ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं, जो व्यवसायिक रूप से व्यवहारिक हों। निर्देशक इम्तियाज अली का काम पसंद करने वाले अपूर्व ने बताया, "मैं कम से कम दो-एक फिल्म बनाना चाहता हूं। मैं व्यवसायिक सिनेमा के खिलाफ नहीं हूं। फिल्म निर्माण के लिए धन की जरूरत होती है। मैं व्यवसायिक दायरे में रहकर संवेदनशील फिल्म बनाना चाहता हूं, जैसे कि 'बैंड, बाजा, बारात' और 'हाईवे'।"
अपूर्व का कहना है कि फिल्मों में व्यवसायिक पुट होना चाहिए। उन्होंने कहा, "यदि कोई मुझे फिल्म बनाने के लिए पैसे देता है, तो कम से कम उसकी लागत तो निकलनी चाहिए, वरना वह इंसान फिर कभी मेरे साथ काम नहीं करना चाहेगा।"
पिछले साल टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लिया था, अब उनकी इच्छा रिएलिटी शो 'खतरों के खिल़ाडी' में भी हिस्सा लेने की है।
Wednesday, October 08, 2014 15:30 IST