क्रिकेटर दिनेश मोंगिया हिंदी फिल्म 'कबाब में हड्डी' में अमिताभ बच्चन की स्टाइल में नज़र आएंगे जो 24 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
दिनेश मोंगिया जो जानेमाने क्रिकेटर हैं और बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं ,वो क्रिकेट के बाद बॉलीवुड में पहली फिल्म कबाब में हड्डी में नज़र आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं रबिंदर पराशर। फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। फिल्म हिंदी और पंजाबी में बनी है।
दिनेश मोंगिया ने बताया की शूटिंग करने में ज़्यादा तकलीफ़ नहीं हुई क्यूंकि क्रिकेट के मैदान में रोज़ इतनी भीड़ और कैमरा होता है। फिल्म में दिनेश इनकम टैक्स डायरेक्टर का किरदार कर रहे हैं जो अमिताभ बच्चन का फैन है। मेरा पूरा बचपन और जवानी अमिताभ जी की फिल्म दीवार, शोले जैसी फिल्म देखकर पूरा हुआ है।
फिल्म में दलेर मेहँदी ने गीत गाया और संगीत भी दिया है। फिल्म के निर्देशक रबिंदर पराशर ने बताया की दिनेश ने बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म दिवाली पे हैप्पी नई ईयर के साथ रिलीज़ होगी।
Wednesday, October 08, 2014 15:30 IST