भारत में दीपावली सप्ताहांत पर हॉलीवुड अभिनेता बेन अफ्लेक की फिल्म 'गॉन गर्ल' और शाहरुख खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के साथ-साथ सिनेमाघरों में उतरेगी।
डेविड फिंचर निर्देशित 'गॉन गर्ल' 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी और 'हैप्पी न्यू ईयर' भी इसी दिन प्रदर्शित होने की संभावना है। गिलियन फ्लिन के उपन्यास 'गॉन गर्ल' पर आधारित फिल्म में अफ्लेक एक लेखक के किरदार में नजर आएंगे, जिसकी पत्नी के गुमशुदा होने पर वह मीडिया के केंद्र में आ जाता है। पुलिस को आशंका है कि पत्नी की गुमशुदगी में लेखक का ही हाथ है। फिल्म में अफ्लेक की पत्नी के किरदार में रोसमंड पाइक हैं। फिल्म में नील पैट्रिक हैरिस, टायलर पेरी और कैरी कून भी नजर आएंगे। फिल्म अमेरिका में तीन अक्टूबर को प्रदर्शित हुई थी।
इस बीच, बॉलीवुड की इस साल की बहुप्रतीक्षित शाहरुख अभिनीत फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' भी सिनेमाघरों में उतर रही है। फराह खान निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद और और विवान शाह भी मत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Wednesday, October 08, 2014 15:30 IST