ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' आलोचकों की तीखी आलोचनाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी स्पीड में दौड़ रही है। फिल्म ने दमदार शुरुआत के बाद महज पांच दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है।
फिल्म ने जहाँ भारतीय बॉक्स ऑफिस 154.41 करोड़ की कमाई कर ली है वहीँ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसने 45.10 करोड़ कमाने के बाद कुल 201. 51 करोड़ की कमाई कर ली है। यानी फिल्म सिद्धार्थ आनंद पर खूब खुलकर पैसों की बरसात कर रही है।
140 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म, 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। जिसमें ऋतिक रोशन और कैट की जोड़ी के अलावा डैनी, जावेद जाफरी, दीप्ति नवल, कंवलजीत सिंह और जिम्मी शेरगिल भी थे।
Wednesday, October 08, 2014 15:30 IST