मिनिषा ने यह बात दीपशिखा को बताते हुए कहा, "आर्य ने मुझे फोन कर के कहा कि मैं किसी भी तरह से यह शो जीतना चाहता हूँ, और इसीलिए तुम मेरे साथ झूठा रोमांस करो।"
मिनिषा ने कहा कि वह उसे शो में मुझे "मेरी जान" कहकर पुकारना चाहता था, और उसका हाथ भी पकड़ा। इसके बाद मिनिषा ने कहा, "मैंने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं किसी के साथ रिश्ते में हूँ, और मैं टीआरपी के लिए अपना सम्मान नहीं खोना चाहती।"
ऐसा लगता है कि मिनिषा बिग बॉस समेत दर्शकों को बहकाना चाहती है। वहीं आर्य के प्रचारक डेल भगवागर का कहना है कि जैसे ही आर्य का नाम बिग बॉस के लिए सामने आया, तो 'हीर एंड हीरो' में आर्य के साथ काम कर चुकी मिनिषा ने बिग बॉस के बारे में बातचीत करने के लिए फोन पर फोन करने शुरू कर दिए।
डेल ने बताया, "आर्या ने मुझे बताया था कि मिनिषा बार-बार उसे फोन और मैसेज कर के मिलने के लिए बोलती रहती थी। मैंने उसे तुरंत याद कराया कि बिग बॉस के नियमों के अनुसार शो के लिए नामित प्रतिभागी शो से पहले एक दूसरे से नहीं मिलेंगे। आर्य बेहद जिम्मेवार इंसान है। इसलिए उसने इस बात को समझा और इस बात से पूरी तरह सहमत हो गया। वहीं उसने मुझे मिनिषा के लगातार फोन को नजर अंदाज करने के बारे में भी बताया।
अब मिनिषा ने पहल कर के इसका बिलकुल उल्टा किया है। उसका यह दावा कि आर्य जीतने के लिए उसके साथ झूठा रोमांस करना चाहता था बिलकुल निरर्थक है।"
डेल अपने पीआर ग्राहक के बचाव में टिप्पणी करते हुए कहते हैं, "हां बिलकुल हर प्रतिभागी की तरह ही आर्य भी जीतना चाहता है। लेकिन इस तरह के बताई जा रहे झूठे नाटक और धोखे से नहीं। बल्कि इसके विपरीत वह नैतिकता और निष्पक्ष खेल भावना रखने वाला इंसान है। और हम सभी बिग बॉस के घर में उसके इस सच के गवाह हैं।"
हो सकता है कि मिनिषा ने बिग बॉस को इस लिए ये बात बताई हो कि कहीं उस से पहले आर्य इसका खुलासा ना कर दे। इसीलिए उसने यह बात उसकी पीठ के पीछे कहनी ज्यादा ठीक समझी।
वहीं डेल ने यह भी कहा कि जैसे ही आर्य शो से बाहर आएँगे तो वह मैसेज और कॉल का रिकॉर्ड दिखा देंगे। जिसके बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा"।