बॉलीवुड में 'बेशरम' फिल्म से कदम रखने वालीं अभिनेत्री पल्लवी शारदा जल्द स्वयं को एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म के लिए तैयार करने के लिए कार्यशालाएं लेना शुरू करेंगी।
पल्लवी ने बताया,"'मैंने अभी-अभी मेरी फिल्म 'हवाईजादा' की शूटिंग पूरी की है और मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगी, जो एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म है। फिल्म एक सच्ची घटना के बारे में है। यह हेलन गार्नर द्वारा लिखे गए उपन्यास पर आधारित एक आपराधिक कहानी है।"
उन्होंने कहा,"मैं इस फिल्म के लिए दीवाली से कार्यशालाएं शुरू करूंगी। मुझे इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करने की इजाजत नहीं है।"
पल्लवी ने 'हवाईजादा' के बारे में कहा, "मुझे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। फिल्म में मेरे साथ आयुष्मान खुराना हैं।''
Thursday, October 09, 2014 15:35 IST