ऋतिक रोशन अभिनीत 'बैंग बैंग' के तमिल और तेलुगू संस्करण एक हिंदी फिल्म को डब कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म संस्करण बताए गए हैं।
फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, "तेलुगू संस्करण ने करीब 2.1 करो़ड रूपये कमाए हैं, जबकि तमिल संस्करण ने 97 लाख रूपये की कमाई की है। यह एक डब हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ कमाई है।"
उन्होंने कहा, "लंबे त्योहारी सप्ताहांत ने फिल्म को जबर्दस्त शुरूआत करने में मदद की है। यहां तक कि ऋतिक की 'बैंग बैंग' ने उनकी 'क्रिश 3' को पीछे छो़ड दिया है, जिसके डब संस्करण बहुत सफल रहे थे।"
दो अक्टूबर को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'बैंग बैंग' ने महज पांच दिनों में दुनियाभर में अपने सभी संस्करणों से 201.51 करो़ड रूपये कमा लिए हैं।

Thursday, October 09, 2014 15:35 IST