बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने टेलीविजन के हास्य धारावाहिक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर अपना पुराना हारमोनियम बजाकर प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
कलर्स चैनल से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि रेखा शुक्रवार को जीवन के 60वें बसंत में कदम रखने जा रही हैं। वह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में अपनी आगामी फिल्म 'सुपर नानी' के प्रचार के लिए पहुंची थीं।
सूत्र ने खुलासा किया, ''रेखा अपने साथ अपनी बेशकीमती चीज हारमोनियम लाई थीं, जो करीब पिछले 30 साल से उनका संगीत साथी है। और जब यह वाद्ययंत्र इतना करीब हो, तो वह इसे अपने प्रशंसकों और दर्शकों के लिए कैसे नहीं बजातीं।''
रेखा की उपस्थिति वाली धारावाहिक की यह कड़ी 11 और 12 अक्टूबर को प्रसारित होगी।
Friday, October 10, 2014 15:05 IST