महानायक अमिताभ बच्चन हैरान हैं कि 71 साल के होने के बावजूद अभी भी लोगों की दिलचस्पी उनमें बरकरार है। 11 अक्टूबर को अमिताभ का 72वां जन्मदिन है। वह इस खास दिन के लिए इन दिनों माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "वाह! एबी72 विशेज की ट्रेंडिंग शीर्ष पर है। कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र में मुझमें कोई दिलचस्पी होगी..आप सभी का बहुत शुक्रिया।"
अमिताभ के 72वें (शनिवार) जन्मदिन पर यह सोशल नेटवर्किंग साइट कुछ भाग्यशाली प्रशंसकों को महानायक का एक निजी वीडियो संदेश और डिजिटली हस्ताक्षरित पोस्टर भेजेगी।
Friday, October 10, 2014 15:05 IST