फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस सप्ताह की शुरुआत में अपने सफल टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' की अंतिम कड़ी की शूटिंग पर लौट आए। इस दौरान वह यह महसूस कर भावुक हो गए कि यही वह धारावाहिक है जिसने न केवल उनका करियर आगे बढ़ाया, बल्कि उन्हें उनकी प्रेमिका अंकिता लोखंडे से भी मिलवाया।
सुशांत मंगलवार को 'पवित्र रिश्ता' में लौटे। ढाई साले पहले इस धारावाहिक को छोड़ने से पूर्व वह इसमें मानव देशमुख नामक युवक का किरदार निभा रहे थे।
सुशांत कहते हैं कि इतने लंबे अरसे बाद धारावाहिक में लौटना घर वापसी जैसा था। उन्होंने कहा, "यहीं से सब शुरू हुआ। इसी जगह से मेरा सफर शुरू हुआ। मैं जब आगे बढ़ा, तो अपने किरदार 'मानव' को साथ लेकर चला। जब मुझे धारावाहिक की अंतिम कड़ी में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो तुरंत मान गया। मैं जिस धारावाहिक को इतने सम्मान की नजर से देखता हूं, उसकी अंतिम कड़ी का हिस्सा होना एक गौरव की बात है।"
सुशांत और उनकी प्रेमिका अंकिता दोनों के लिए अंतिम कड़ी की शूटिंग करना बहुत ही भावुक पल था। सुशांत ने कहा, "वह 'पवित्र रिश्ता' से मुझसे ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। अब जब हम अंतिम कड़ी की शूटिंग कर रहे हैं, तो अंकिता पिछले कुछ दिनों से यह सोचकर बहुत उदास हैं कि इस धारावाहिक का अंत होने जा रहा है। उनके लिए उस चीज को अपने आप से काटकर अलग करना बेहद मुश्किल है, जो पिछले करीब पाच वर्षो से उनकी जिंदगी का हिस्सा रही है।"
सुशांत ने माना कि 'पवित्र रिश्ता' की अंतिम कड़ी में उनकी वापसी की मुख्य वजह अंकिता थीं। 'काय पो चे' और 'शुद्ध देसी रोमांस' सरीखी फिल्मों से नाम कमाने वाले सुशांत ने कहा, "यहीं से सब शुरू हुआ। 'पवित्र रिश्ता' के साथ मेरा करियर और उससे कहीं अधिक बढ़कर अंकिता से मेरे रिश्ते की शुरुआत हुई। ऐसा लगता है कि इस धारावाहिक से मेरा रिश्ता बहुत पवित्र है, इसलिए धारावाहिक को यह नाम दिया गया।"
सुशांत को छोटे पर्दे और बड़े पर्दे में कोई अंतर नहीं दिखता। उन्होंने कहा, "हमें छोटे पर्दे को फिल्मों में जाने के प्रारंभिक प्रयास की तरह देखना बंद कर देना चाहिए। अमेरिका को देखें। उनके कुछ सबसे बड़े सितारे छोटे पर्दे की देन हैं।"
Friday, October 10, 2014 15:05 IST