महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मेजबानी वाले गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट बेहद सहज और आत्मीय नजर आते हैं। यही कारण है कि उन्होंने हाल में शो के सेट पर दर्शकों को अपने छोटे भाई अजिताभ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाए।
'केबीसी' के सेट से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शो की 'जोड़ी स्पेशल' कड़ी में जब प्रतिभागी भाई अचिन और सार्थक नरूला ने अपने भाइचारे के किस्से साझा किए तो अमिताभ को भी पुरानी यादों ने घेर लिया। इसके बाद उन्होंने भी अपने और छोटे भाई से जुड़ी स्मृतियों के बारे में बात की।
महानायक ने बताया कि वे जब कोलकाता में थे, तो उनकी पहली तस्वीर अजिताभ ने ही खींची थी और जब उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला लिया तो इत्तेफाक से वही तस्वीर सभी फिल्म निर्माताओं को दी।
अमिताभ ने यह भी कहा कि उनके भाई ही उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए प्रेरित किया। वह उनके असीमित सहयोग के लिए उनके अहसानमंद हैं।
Friday, October 10, 2014 15:05 IST