बॉलीवुड आइटम नंबर 'शीला की जवानी' और 'चिकनी चमेली' और हाल ही में 'तू मेरी' में अपनी नृत्य प्रतिभा का परिचय दे चुकी अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि नृत्य प्रधान फिल्म में काम करने से उन्हें परहेज नहीं है, लेकिन फिल्म की कथा हॉलीवुड फिल्म 'स्टेप अप' की तरह अच्छी और मजबूत होनी चाहिए, जो कि एक नृत्य प्रधान फिल्म है।
अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'बैंग बैंग' की सफलता का लुत्फ उठा रहीं कैटरीना ने कहा, "मैं नृत्य के प्रति बेहद जुनूनी हूं। तो यदि नृत्य के साथ एक मजबूत पटकथा सामने आती है और वह 'स्टेप अप' की तरह बेहतरीन होती है, तो मैं जरूर इसमें काम करना चाहूंगी।''
कैटरीना ने 'बैंग बैंग' के अपने सहकलाकार अभिनेता ऋतिक रोशन के नृत्य कौशल की प्रशंसा की, लेकिन फिल्म में अपने काम के लिए कैटरीना को थोड़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
लेकिन आलोचनाओं से परेशान न होने वाली कैटरीना ने कहा, ''मेरा उसूल है जियो और जीने दो। यदि आपको मेरी फिल्में पसंद आती हैं, तो देखने आईए। यदि नहीं पसंद है, तो मत देखिए। आपको फिल्म देखने के लिए कोई मजबूर नहीं कर रहा।''
Friday, October 10, 2014 15:05 IST