अभी सलमान को आगामी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के साथ कोई संबंध ना होने की जानकारी दिए हुए महज पांच घंटे भी नहीं बीते थे कि ऋतिक रोशन ने इस पुणे फ्रेंचाइजी को एक सह-मालिक के तौर पर साइन भी कर लिया।
सलमान खान ने इसकी जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर पर लिखा है, "मैंने को आईएसएल टीम नहीं खरीदी है। मेरे दोस्तों धीरज और कपिल वाधवानी ने मुझसे एफसी पुणे सिटी में हिस्सेदारी के लिए पूछा था। लेकिन मेरे मारुती सुजुकी और थम्स अप विज्ञापन कंपनियों के लीग प्रायोजकों के साथ मुद्दों के चलते मैं एफसी पुणे के साथ नही जुड़ सका।"
वहीं सलमान के इस मामले से बाहर निकलने के बाद सूत्रों का यह भी कहना था कि फुटबॉल के लिए क्रेजी और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम के मालिक शाहरुख पुणे फुटबॉल टीम में इन्वेस्ट करना चाहते थे।
हालाँकि शाहरुख के वक्ता ने इस बात को गलत ठहराया है। लेकिन इसके बाद जल्दी ही इस बात की घोषणा हो गई कि अब इसके सह-मालिक ऋतिक रोशन बन गए हैं।
इसके बारे में जानकारी देते हुए ऋतिक ने कहा, "यह निश्चित तौर पर भारत के सबसे बड़े खेलों में दुसरे नबंर पर हैं। मुझे उम्मीद है कि टीम के साथ मेरे जुड़ने से टीम और मजबूती आएगी।"