हास्य धारावाहिक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की 'गुत्थी' (सुनील ग्रोवर द्वारा निभाया गया किरदार) ने अभिनेत्री-फैशन डिजानइर मंदिरा बेदी के नवीनतम साड़ी संग्रह से एक साड़ी पहनकर रैंप वाक किया और खूब तालियां बटोरी।
मंदिरा कहती हैं कि लोगों से मिली वाहवाही गुत्थी की लोकप्रियता का प्रमाण है। मंदिरा ने कहा, "मैं एक ऐसा प्यारा किरदार चाहती थी, जो सभी लोगों तक पहुंचे। गुत्थी पूरी तरह आकर्षक हैं।"
मंदिरा का शो पांच अक्टूबर के फैशन समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित हुआ था। मंदिरा ने कहा, "यह मस्ती जैसा था। गुत्थी को रैंप वाक के लिए आमंत्रित कर मैं इस कार्यक्रम में मनोरंजन के भाव को एक नए स्तर तक ले जाना चाहती थी। खुशहाल रंगों वाले मेरे संग्रह का नाम 'जोइए दे विवरे' था। मेरे शो के समापन के लिए उससे बेहतर कौन होता, जिसने इतने लोगों को हंसी और खुशी दी है।"
उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी फैशन शो में इतनी ज्यादा वाहवाही नहीं सुनीं। गुत्थी को सुपरमॉडलों से भी कहीं ज्यादा तालियां मिलीं...मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से हक्की-बक्की रह गई थीं।"
मंदिरा के अनुसार, रैंप देखने वालों को सिर्फ क्रॉस-डे्रसिंग ने ही प्रभावित नहीं किया था। उन्होंने कहा, "इसका संबंध एक पुरुष के पुरुष के रूप में संवरने से कहीं बढ़कर एक अति लोकप्रिय और प्यारे किरदार के खूबसूरत साड़ी पहनने से था।"
Saturday, October 11, 2014 14:56 IST