दिग्गज अभिनेत्री रेखा शुक्रवार को 60 साल की हो गईं। उनकी आगामी फिल्म 'सुपर नानी' की सह-अभिनेत्री श्रेया उनकी सदाबहार खूबसूरती से अचंभित हैं। वह कहती हैं कि रेखा कभी बूढ़ी नहीं होंगी।
श्रेया ने मुंबई से फोन पर बताया, "60 साल की होने पर भी उनकी खूबसूरती और जादू बरकरार है। वह ताज महल की तरह ही कभी पुरानी नहीं होंगी।"
'सुपर नानी' में रेखा की बहू की भूमिका निभाने वाली श्रेया ने कहा, "10 अक्टूबर को रेखा जी का जन्मदिन है। वह मस्तिष्क, शरीर और अंतरात्मा से खूबसूरत हैं। 'सुपर नानी' में आपको वह दोबारा देखने को मिलेंगी।"
'सुपर नानी' का निर्देशक इंद्र कुमार ने किया है। अपने चार दशकों से लंबे करियर में रेखा ने 'घर', 'सिलसिला', 'उमराव जान', 'खूबसूरत' और इजाजत' सहित 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
Saturday, October 11, 2014 14:56 IST