अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर को आशा है कि इस शुक्रवार प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' को दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग करते हुए उन्हें बेहद मजा आया और खुशी मिली।
अनुपम ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'इक्कीस तोपों की सलामी' शुक्रवार को प्रदर्शित हो गई। फिल्म के कलाकारों और सभी सदस्यों को शुभकामनाएं। कमाल की फिल्म का हिस्सा होना काफी खुशगवार अनुभव रहा।"
उन्होंने ट्विटर पर दर्शकों से फिल्म देखने का आग्रह करते हुए लिखा, "इक्कीस तोपों की सलामी' जरूर देखिए। एक पिता होने के नाते, एक बेटा होने के नाते और एक आम आदमी होने के नाते यह फिल्म जरूर देखिए। फिल्म देखिए और अपने को शाबाशी दीजिए।"
रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नेहा धूपिया, मनु ऋषि और और दिवेन्दु शर्मा ने काम किया है।
Saturday, October 11, 2014 14:56 IST