सुपरस्टार आमिर खान लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की मदद करने का फैसला किया है। आमिर इन दिनों मशहूर टेलीविजन धारावाहिक 'सत्यमेव जयते' के तीसरे संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं।
धारावाहिक में हाल में 'रोड एक्सीडेंट्स और मर्डर्स?' पर एक कड़ी दिखाई गई थी। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं संकल्प लेता हूं कि मैं कभी भी किसी सड़क हादसे का मूकदर्शन नहीं बनूंगा। चाहे कुछ भी हो, हमेशा तुरंत मदद करूंगा। रोड ओके प्लीज। मुमकिन है।"
'सत्यमेव जयते' की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में रोजाना औसतन 380 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं, फिर भी इस दिशा में कुछ खास प्रयास नहीं किए गए हैं।
Tuesday, October 14, 2014 16:06 IST