विख्यात फिल्मकार मधुर भंडारकर को अमेरिका के सेराक्युज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सोफिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार को संपन्न हुए फिल्मोत्सव में भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' और 'फैशन' की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी।
भंडारकर ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, "आज (रविवार) टॉम बोवेर से न्यूयॉर्क में सेराक्युज फिल्म फेस्टिवल में सोफिया पुरस्कार पाकर गौरवान्वित हूं।"
भंडारकर 'पेज 3' और 'कारपोरेट' सरीखी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' पर काम कर रहे हैं।
भंडारकर, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और तब्बू सरीखी अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। वह 'चांदनी बार', 'पेज 3' और 'ट्रैफिक सिग्नल' फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए हैं।
Tuesday, October 14, 2014 16:29 IST