सोनाली का डिक्शन ड्रामा

Tuesday, October 14, 2014 16:29 IST
By Santa Banta News Network
अगर यह कहा जाए तो कतई गलत नहीं होगा कि रील और रियल के बीच की खाई अब पटती नज़र आ रही है। अब देखिए ना बॉलीवुड में निर्देशक अपनी फिल्मों का कथानक चाहे जो रखें लेकिन वह इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनके किरदार वास्तविकता के करीब हो और इस बात के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। अब जहां विशाल भार्द्वाज ने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'हैदर' के ज़रिये अपने किरदारों को कश्मीर का बाशिंदा बनाने में कोई कसर नहीं छोडी, वहीं रोहन सिप्पी के निर्माण में बनीं फिल्म 'सोनाली केबल' के निर्देशक चारुदत्त आचार्य ने भी रील को रिएलिटी के करीब रखने का भरसक प्रयास किया है। सिर्फ यही नहीं ऋया चक्रवर्ती और अली फज़ल के खूबसूरत अभिनय से सजी फिल्म 'सोनाली केबल' में महाराष्ट्रियन लडकी की भूमिका निभा रही ऋया चक्रवर्ती ने भी बंगाली बाला होने के बावजूद मराठी मुलगी बनने की पूरी कोशिश की है।

इस सिलसिले में ऋया कहती हैं, "इस फिल्म में मैंने महाराष्ट्रियन लडकी की भूमिका निभाई है जो मेरी पर्सनैलिटी से काफी अलग है। फिर भी मेरी कोशिश थी कि मैं इसे ना सिर्फ अपने अनुकूल बनाऊं बल्कि अपने निर्देशक की उम्मीदों पर भी खरी उतरूं। इसके लिए विशेष रूप से मुझे अपने मराठी डिक्शन पर काफी मेहनत करनी थी, जो मैंने की। उम्मीद करती हूं दर्शकों को मेरी वह मेहनत नज़र आएगी।" इसके मद्देनज़र खुद महाराष्ट्रियन संस्कृति में पले बढे निर्देशक चारुदत्त आचार्य का कहना है, "अब तक मैंने काफी हिंदी फिल्मों में देखा है, वहां महाराष्ट्रियन किरदारों को काफी हास्यास्पद तरीके से दिखाया जाता रहा है। आम तौर पर कुछ मराठी शब्द होते हैं जिन्हें बार बार उन किरदारों के ज़रिये दोहराकर उन्हें मराठी साबित करने की कोशिश की जाती है। कई बार तो वह कुछ अलग तरह की हिंदी के साथ ऊर्दू शब्दों का प्रयोग करते भी देखे जा सकते हैं। यही वजह है कि जब मैंने 'सोनाली केबल' बनाने का विचार किया तो सबसे पहला ख्याल यही आया कि कैसे अपने मराठी किरदारों को इन हास्यास्पद किरदारों से अलग किया जाए।

सोनाली एक महाराष्ट्रियन लडकी है सो वह इंग्लिश भी बोलती है तो अपनी मातृभाषा मराठी डिक्शन के साथ। यही वजह है कि वह हमारी तरह 40 को फॉर्टी नहीं बल्कि फोर्रटी कहती है।'' तो अगर यह कहें तो गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में अब फिल्मकार अपनी फिल्में सिर्फ दिल से नहीं दिमाग से भी बनाने लगे हैं। फिलहाल रमेश सिप्पी एंटरटेंमेंट के साथ बॉम्बे मेनिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड तथा पीवीआर पिक्चर्स के बैनर तले बनीं फिल्म 'सोनाली केबल' के निर्देशक हैं चारुदत्त आचार्य। ऋया चक्रवर्ती, अली फज़ल, राघव जुयाल, अनुपम खेर तथा स्मिता जयकर के अभिनय से सजी यह फिल्म 17 अक्टूबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
मोतियों से बनी वाइट ट्रांसपेरेंट बिकिनी में कंगना शर्मा ने सोशल मीडिया को किया पानी पानी!

हिंदी सिनेमा में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से डेब्यू करने वाली हॉट अदाकारा कंगना शर्मा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज़

Thursday, May 08, 2025
पंजाब की कैटरीना कैफ: शहनाज़ गिल, फातिमा सना शेख और करण वीर मेहरा के साथ न्यू प्रोजेक्ट के लिए तैयार!

'बिग बॉस 13' में अपनी धमाकेदार भूमिका के लिए मशहूर हुई युवा अभिनेत्री शहनाज़ गिल की एक तस्वीर हाल ही में काफी

Thursday, May 08, 2025
बीच पर मस्ती करती अलाया एफ के सेक्सी स्टनिंग अवतार ने सोश्ल मीडिया पर मचाई सनसनी!

हिंदी सिनेमा की युवा अदाकारा अलाया एफ सोशल मीडिया पर हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करती हैं| अभिनेत्री का हॉट एंड

Thursday, May 08, 2025
काफी सर्जरी करने के बाद सिंगर पवनदीप राजन की हालत पहले से ठीक!

अगर आपको पता हो कुछ दिनों पहले सिंगर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हुआ था| जिसकी खबर इंटरनेट पर आते ही फैन्स में

Thursday, May 08, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नही आया बॉलीवुड के किसी भी खान का रिएक्शन!

कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब

Thursday, May 08, 2025