हाल ही में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। अपनी फिल्म की प्रोमोशन के लिए यहां पहुंचे शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, निर्देशक फराह खान, विवान शाह और अभिषेक बच्चन ने दादी के साथ खूब मस्ती की। दर्शकों की पसंद गुत्थी और शाहरुख ने भी सेट पर जमकर मस्ती की दर्शको को बेहद हसाया।
अपनी फिल्म के बारे में फराह खान ने बताया,"मैंने सौ लडकों का इंटरव्यू लिया था और उसके बाद विवान शाह को चुना था। विवान इस रोल के लिए फिट बैठ रहे थे।" फराह के अनुसार यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी और उन्हें खुशी देगी क्योंकि फिल्म की स्टोरी बेहद अच्छी है। सभी ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। 'हैप्पी न्यू ईयर' 24 अक्तूबर को सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म के गानों को दर्शकों ने बेहद अच्छा रिस्पांस दिया है।
Wednesday, October 15, 2014 15:03 IST