अभिनेत्री से निर्माता बनी दिया मिर्जा 18 अक्टूबर को अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ शादी करने जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो शादी दिल्ली में होगी जिसमें करीबी रिश्तेदार व दोस्त शामिल होंगे।
एक करीबी सूत्र के अनुसार, "शादी में करीबी रिश्तेदार और करीबी मित्र ही शामिल होगें। दिया और साहिल आर्य समाज में यकीन करते हैं और उनकी शादी इसी के रीति रिवाजों के अनुसार होगी। हालांकि इस बारे में खुलासा नहीं हुआ कि दिया मुंबई में कोई पार्टी रखेंगी या नहीं।"
इन दिनों दीया 'बॉबी जासूस' के बाद अपनी दूसरी फिल्म की योजना बना रही हैं। भले ही वह अपनी दूसरी फिल्म में व्यस्त हो लेकिन हनीमून के लिए समय निकालेंगी। सूत्र ने यह नहीं बताया कि वह हनीमून के लिए कहां जाएंगी।
Wednesday, October 15, 2014 15:03 IST