'ओम शांति ओम' फिल्म में सिनेतारिका की भूमिका निभाने वालीं युविका चौधरी आगामी फिल्म 'द शौकीन्स' में भी एक अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी।
युविका 'नॉटी 40' और 'एनिमी' फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं। वह अब अनू कपूर, अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा, लिसा हेडन और अक्षय कुमार के साथ 'द शौकीन्स' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगी।
एक बयान में कहा गया कि हालांकि, फिल्म में वह अतिथि भूमिका में हैं, लेकिन वह खुश हैं कि इसमें उन्हें लिया गया। उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात है कि वह 'तेरे बिन लादेन' सरीखी बहु-प्रशंसित फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा के साथ काम कर रही हैं।
'द शौकीन्स' बासु चटर्जी की फिल्म 'शौकीन' (1982) का रीमेक है, जिसमें अशोक कुमार, ए.के. हंगल, उत्पल दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में थे।
Wednesday, October 15, 2014 16:49 IST