दुबई में रहने वाले गायक-नायक अली कुली मिर्जा ने कहा है कि 'बिगबॉस 8' का मंच उनकी आने वाली फिल्म 'रोर' के प्रचार के लिए सबसे उपयुक्त मंच है।
अली बिगबॉस के मौजूदा सीजन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली पहली हस्ती हैं। अली कमल सदानाह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं। यह 31 अक्तूबर को रिलीज होनी है।
सलमान खान का इस कार्यक्रम का होस्ट होना भी अली के बिगबॉस से जुडने के पीछे एक अहम वजह है। उनकी फिल्म 'रोर' का ट्रेलर सलमान ने ही जारी किया था। अली ने कहा, "बिगबॉस किसी भी कलाकार, गायक के लिए एक बडा मंच है। मेरी फिल्म इस महीने के आखिर में रिलीज हो रही है तो मेरी फिल्म के प्रचार के लिए बिगबॉस से बेहतर जगह और क्या हो सकती है?"
Thursday, October 16, 2014 17:55 IST