मरिसा वर्मा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश की रहनेवाली है और कई साल से मॉडलिंग कर रही है। हाल ही में मारिसा ने वीडियो किया था जिसका नाम था मज़ा मोहब्बत का है।
जिसे ओसियन रिकार्ड्स ने लांच किया था। इस वीडियो के बाद मारिसा को हाल ही में हैप्पी आवर्स एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए साईन किया है।
फिल्म का निर्माण कर रहे हैं आकाश कुमार और निर्देशक हैं साकेत। फिल्म अगले महीने से शुरू होगी। इस फिल्म को पाकर मारिसा बहुत उत्साहित हैं।
मारिसा ने कई विज्ञापन शूट किये हैं। सियाराम, कलर प्लस और वैलेंटाइन इनमे से प्रमुख हैं।
Thursday, October 16, 2014 17:55 IST