'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की मेजबानी वाले धारावाहिक 'सत्यमेव जयते' के तीसरे संस्करण का विशेष खंड 'मुमकिन है' चंडीगढ़ और जयपुर की यात्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रहा है। 'मुमकिन है' एक घंटे का खंड है, जिसमें 'सत्यमेव जयते' की प्रत्येक कड़ी के बाद दर्शकों से लाइव बातचीत की जाती है। 'मुमकिन है' के जरिए दर्शक एक फोन नंबर के जरिए आमिर से देश के किसी भी कोने से बात कर सकते हैं। एक घंटे का यह विशेष खंड स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा।
दर्शकों से बात करने का यह सिलसिला चंडीगढ़ शहर से शुरू हुआ था और उसके बाद पहली कड़ी के लिए जयपुर पहुंचा। आमिर धारावाहिक की नई कड़ियों की शूटिंग के लिए यहां आएंगे और उसके बाद एक तय विषय पर लोगों के विचार जानने के लिए भोपाल, पुणे और कानपुर की भी यात्र करेंगे। 'सत्यमेव जयते' के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "आमिर इस सप्ताह की लाइव कड़ी दिल्ली से कर रहे हैं।" आमिर कहते रहे हैं कि यह उनकी पसंदीदा कड़ी है।
Thursday, October 16, 2014 17:55 IST