फिल्मकार दिबाकर बनर्जी इस वक्त अपनी फिल्म 'ब्योमकेश बख्शी' की एडिटिंग में व्यस्त हैं। वह कहते हैं कि इस फिल्म का विख्यात काल्पनिक जासूस 'शेरलॉक होम्स' से कुछ लेना-देना नहीं है।
ऐसी खबरें थीं कि शरदिंदू बंदोपध्याय का लोकप्रिय बांग्ला उपन्यास 'ब्योमकेश बख्शी' सर आर्थर कॉनन डायल द्वारा रचित काल्पनिक किरदार शेरलॉक होम्स से मिलता-जुलता है, लेकिन दिबाकर कहते हैं कि यह सच नहीं है। उन्होंने कहा, "किसी ने मुङो बताया कि 'ब्योमकेश बख्शी', शेरलॉक होम्स की कहानियों जैसा है..मेरे ख्याल से यह बकवास है। अगर ऐसा होता तो मैं 'ब्योमकेश बख्शी' के अधिकार क्यों खरीदता, मैं 'ब्योमकेश बख्शी' की 31 कहानियों के अधिकार क्यों खरीदूंगा। इसमें कोई तर्क नहीं है।"
दिबाकर ने कहा, "ब्योमकेश एक वास्तविक भारतीय किरदार है और जो एकदम नई तरह से भारतीय दर्शकों से जुड़ता है, जैसा कि शेरलॉक होम्स नहीं कर सकता क्योंकि वह भारत से नहीं है।"
भारत में उपन्यास से प्रेरित 'ब्योमकेश बख्शी' नामक धारावाहिक भी बनाया गया था, जो बहुत मशहूर हुआ था। अब इसी नाम से बनने वाली फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभाएंगे।
Saturday, October 18, 2014 15:18 IST