श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग में एक बड़ा नाम जुड़ गया है। हाल ही में संजय लीला भंसाली ने 'हैदर' देखने के बाद श्रद्धा की एक्टिंग की तारीफ की है। इतना ही नहीं भंसाली ने श्रद्धा को मिलने के लिए भी बुलावा भेजा है।
लगता है बॉलीवुड के यह दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली 'हैदर' में श्रद्धा के काम को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। भंसाली के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 'हैदर' देखी है। भंसाली ने फिल्म देखने के तुरंत बाद श्रद्धा को फोन पर उनके काम के लिए बधाई दी है। इतना ही नहीं उन्होंने श्रद्धा को मिलने के लिए भी बुलवाया है।
खैर संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक से तारीफ पाना वाकई श्रद्धा के लिए बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में कोई शक नहीं कि वह जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ जाएं।
Saturday, October 18, 2014 15:18 IST