अब ट्रांजिस्टर के साथ अनुष्का शर्मा!

Saturday, October 18, 2014 15:18 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'पीके' का चौथा मोशन पोस्टर भी जारी हो गया है। इस पोस्टर में आमिर खान के बाद फिल्म की नायिका अनुष्का शर्मा ट्रांजिस्टर के साथ नज़र आ रही हैं। इस मोशन पोस्टर में अनुष्का ने पिछले मोशन पोस्टर की परम्परा को आगे ले जाते हुए अपनी आवाज़ में कहा है, "कंफूजिया गए? मैं पीके नहीं हूं...मेरा नाम है जगत जननी, हां जगत जननी!"

ये कहने के बाद आपको कई सारी अनुष्का और आमिर खान की तस्वीरें आपको इस मोशन पोस्टर में नजर आती हैं।

इसके अलावा जो दो सामान्य पोस्टर रिलीज़ हुए हैं उन दोनों में अनुष्का और आमिर साथ नज़र आ रहे हैं। एक में आमिर ने हैट पहन रखा है तो दूसरे में हेलमेट वहीं एक पोस्टर में अनुष्का सफेद परिधान में नज़र आ रही हैं तो दूसरे में उन्होंने भी आमिर की तरह हेलमेट लगा रखा है।

इस फिल्म में अनुष्का पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म में अनुष्का एक जर्नलिज्म स्टूडेंट हैं जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक स्थायी रिश्ते में है। फिल्म में अनुष्का के बॉयफ्रेंड की भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत नज़र आएंगे।

फिल्म का निर्देशन राज कुमार हिरानी कर रहे हैं, फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

सबसे पहला पोस्टर सबसे ज्यादा रोचक और विवादित था जिसमें आमिर ने रेडियो के अलावा पूरे शरीर पर कुछ नहीं पहना था। इस पोस्टर का मज़ाक बनाने वाले भी कई पोस्टर आए थे वहीं कई संगठनों ने इसका विरोध भी किया था। इसके बाद आए एक और पोस्टर में आमिर खान पुलिस की वर्दी में थे। ढ़ीली-ढ़ाली पैंट को आमिर ने कमर के ऊपर चढ़ाकर उसे बेल्ट से बांध रखा था और यहां भी आमिर खान अपना ट्रांजिस्टर लटकाना नहीं भूले थे।

इन सब में सबसे सनसनी खेज पोस्टर तीसरा वाला था जिसमें संजय दत्त एक ब्रास-बैंड लिए हुए हैं और उस पर भैरव सिंह लिखा हुआ है। संजय दत्त नागड़ा जूते, लाल रंग का राजस्थानी कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहने हुए हैं। इसके साथ ही उनके सिर पर रंगीन पगड़ी है।

इन सब विवादों के बीच आमिर खान का यह नया मोशन पोस्टर आपको जरूर पसंद आएगा। दिलचस्प यह है कि फिल्म 'पी.के.' में आमिर खान भोजपुरी बोलते नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी।
तीन दिन बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'योद्धा' ने किया बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड दर्ज!

15 मार्च के दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फ़िल्म को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| पहले दिन मूवी की शुरुवात

Monday, March 18, 2024
'उल जलूल इश्क' फ़िल्म की रैपअप पार्टी में फातिमा और तमन्ना के ग्लैमरस का जलवा!

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निर्देशित फ़िल्म 'उल जलूल इश्क' का शूट पूरा हो गया है| इसमें फातिमा सना शेख और विजय

Monday, March 18, 2024
ज़ी5 ओरिजनल फ़िल्म 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' में अक्षय खन्ना निभाएंगे मुख्य भूमिका!

ज़ी5 को मूल कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है जो वास्तविक, प्रेरणादायक कहानियों से प्रेरित होती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण 'सीज ऑफ़ स्टेट: 26/11' था...

Thursday, April 08, 2021
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा अभिनीत गाना 'बारिश की जाए' रिलीज हुआ!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने काम से पूरी तरह से उत्साहित हैं और अपने हर प्रदर्शन के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करते हैं...

Saturday, March 27, 2021
ज़ी5 की फ़िल्म 'साइलेंस ... कैन यू हियर इट?' का धुंआधार ट्रेलर हुआ रिलीज़!

ज़ी5 एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहाँ विभिन्न शैलियों में ओरिजनल कंटेंट का निर्माण किया जाता है। मंच द्वारा 2021 के पहले तिमाही में सात से अधिक शैलियों...

Tuesday, March 16, 2021