विकास बहल की अगली फिल्म 'शानदार' में आलिया भट्ट के पिता के किरदार के लिए करण जौहर, गोविंदा और यहां साजिद खान तक को ऑफर दिया गया। लेकिन तीनों के रोल ठुकराने के बाद अब आलिया के पिता पंकज कपूर बनेंगे। आलिया भट्ट इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। यहीं नहीं आलिया की बहन की भूमिका भी शाहिद की बहन ही निभा रही है।
शाहिद ने कहा "मेरी बहन फिल्म में आलिया की बहन बनीं हैं और मेरे पिता फिल्म में आलिया के पिता बनें हैं। इसलिए आलिया ने मेरा परिवार मुझसे ले लिया। लेकिन सच कहूं तो जिस तरह की फिल्में आलिया कर रही हैं, मैं उससे काफी प्रभावित हूं।"
शाहिद से जब पूछा गया कि पहली बार पिता के साथ कैमरा फेस करना कैसे लगा तो शाहिद ने जवाब दिया 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं पापा के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर थोड़ा डरा हुआ हूं। हमने पांच दिन शूट किया और मैं काफी नर्वस था। पहले दिन मुझे लगा कि मैं ओवर एक्टिंग कर रहा हूं। क्योंकि वह इतने महान एक्टर है कि मैं उनसे सामने कुछ भी महसूस नहीं करता। मैं बार-बार विकास के पास जाकर पूछा रहा था कि मैं ओवर एक्टिंग तो नहीं कर रहा। वह मुझ चुप रहने और शूट करने को कहते। लेकिन दूसरे दिन एक रिदम बन गया और नार्मल शूट हुआ। हम शूट के बाद एक दूसरे से कभी बात नहीं करते। शूट के बाद कोई डिस्कशन नहीं करते।"
Saturday, October 18, 2014 18:22 IST