बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन जोकि इन दिनों टीवी शो स्प्लिट्जविला की होस्ट है को हाल ही में एक कंटेस्टेंट के गुस्से का सामना करना पड़ गया। दरअसल श्रवण रेड्डी ने गुस्से में एक भारी राजस्थानी जूलरी बॉक्स अपने ही एक साथी कंटेस्टेंट की तरफ उछाला था, जो गलती से सनी को लग गया।
इसके बाद श्रवण को सनी के गुस्से और अपशब्दों का सामना करना पड़ा। सनी लियोन का गुस्सा इतना बड़ गया था कि वह किसी भी तरह श्रवण को माफ करने के मूड में नहीं थीं। यहां तक कि श्रवण ने माफी भी मांगी, फिर भी सनी का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार सनी ने शो की शुरुआत में ही सभीकंटेस्टेंट्स को हर तरह की स्थिति में शांत रहने की सलाह दी थी। उसके बाद श्रवण का यह रवैया देखकर सनी को गुस्सा तो संभव था। जिसके बाद आखिर में शो की प्रॉडक्शन टीम को बीच-बचाव करके मामले को सुलझाना पड़ा।
Saturday, October 18, 2014 18:22 IST