अपनी जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन में व्यस्त दीपिका पादुकोण के पास अगले 6 महीनों के लिए बहुत काम है। बताया जाता है कि दीपिका अगले साल मार्च तक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग नहीं कर पाएंगी। फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और अभिनेत्री इसमें मस्तानी का किरदार निभाएंगी।
एक सूत्र का कहना है कि , हैप्पी न्यू ईयर की रिलीज के बाद दीपिका अमिताभ बच्चन और इरफान खान के साथ फिल्म 'पीकू' की शूटिंग शुरू करेंगी। 'पीकू' की शूटिंग दिसंबर तक पूरी हो सकती है।होने की संभावना है।
इसके तुरंत बाद ही दीपिका जनवरी और फरवरी में रणबीर कपूर के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी। इसके बाद मार्च में जाकर ही दीपिका भंसाली की फिल्म के लिए वक्त निकाल पाएंगी।
Saturday, October 18, 2014 18:22 IST