शाहरुख ने एक बयान में कहा, `हम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत फिल्म बनाते वक्त हमेशा यह मानते हैं कि हर कोई फिल्म का लुत्फ उठा सके। फिल्म को 'यू' प्रमाणपत्र मिलने के साथ, यह क्षमता बढ़ाने वाली है और बच्चों से लेकर युवाओं और वयस्कों तक से सही अपील करने वाली है।`
उन्होंने कहा, `जिस दिन मैंने और फराह ने 'हैप्पी न्यू ईयर' बनाने का फैसला किया था, उसी दिन से हम चाहते थे कि यह पारिवारिक फिल्म हो। अब सेंसर से इसे 'यू' प्रमाणपत्र के साथ हम गर्व से कह सकते हैं कि इस दिवाली परिवार के साथ बाहर आइए और फिल्म देखिए क्योंकि शीर्षक के अनुसार फिल्म खुशी से भरी है।`
शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह नजर आएंगे। निर्देशक फराह ने कहा, `मैं हमेशा ऐसी फिल्म बनाने में यकीन करती हूं, जिसे हर आयुवर्ग के लोग देख सकें।` उन्होंने कहा, `मैं लिखने के समय हमेशा यह ध्यान में रखती हूं। बतौर निर्देशक इस दिवाली मैंने पूरी तरह मनोरंजक फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' बनाई है, उम्मीद है यह फिल्म दिवाली को खुशनुमा बनाएगी।`