हालिया रिलीज फिल्म 'जिगरिया' भले दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही हो, लेकिन इससे बॉलीवुड में कदम रखने वाले नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन देव को राजकुमार हिरानी और तिग्मांशु धूलिया सरीखे नामी फिल्मकारों से तारीफ मिलने की खुशी है।
उनका कहना है कि वह उनकी प्रतिक्रियाओं से गद गद हैं। हर्षवर्धन ने कहा, "यह बेहद अभिभूत और गौरवान्वित करने वाली बात है कि इन महान निर्देशकों ने मेरे पहले प्रयास की सराहना की। मैं कड़ी मेहनत और प्रत्येक फिल्म से स्वयं में सुधार लाने की उम्मीद करता हूं। मुझे उनके साथ काम करने की उम्मीद है।"
'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' और '3 इडियट्स' जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशक करने वाले हिरानी ने हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए कहा, "जितनी जल्दी हर्षवर्धन को ब्रेक मिला उतनी जल्दी नवोदित कलाकारों को इस फिल्मोद्योग में ब्रेक मिलना दुर्लभ है। यह एक ईमानदार फिल्म लगती है और हर्षवर्धन कइयों का दिल जीतते दिखते हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।`
उधर, तिग्मांशु ने उनकी तारीफ में कहा, "हर्षवर्धन बहुत अच्छे परफॉर्मर हैं और उनका अभिनय सहज और अनगढ़ है। वह एक ऐसे युवक नजर आते हैं, जो अपने किरदार में पूरी तरह रम गए, यही वजह है कि उनकी नाजुकता दमदार तरीके से सामने आई, जो अनूठी है।"
राज पुरोहित निर्देशित 'जिगरिया' 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
Monday, October 20, 2014 12:42 IST