'बॉम्बेरिया' अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अक्षय ओबरॉय अभिनीत ब्रिटिश फिल्म का नाम है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी।फिल्म का डायरेक्शन नये डायरेक्टर पिया सुकन्या करेंगी। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होनी है, जिसे भारतवंशी ब्रिटिश फिल्म निर्माता माइकल वार्ड बनाएंगे।
माइकल ने एक बयान में कहा, "यह सच है कि फिल्म विकसित करने में जो पैसा लग रहा है, वह ब्रिटिश है, लेकिन ऋचा और अक्षय दोनों व्यावसायिक हिंदी सिनेमा में परवान है और इसलिए हमने उन्हें लिया।
हमने 'बॉम्बेरिया' में अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी लिए हैं और हम उनके बारे में जल्द बताएंगे।" 'तमंचे' फिल्म की नायिका ऋचा इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
Monday, October 20, 2014 12:42 IST