अभिनेत्री दीया मिर्जा शनिवार की रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक फार्म हाउस में अपने कारोबारी मंगेतर साहिल सांघा के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं।
वह शादी में ऋतु कुमार द्वारा तैयार हरे रंग के लिबास में नजर आईं। शादी समारोह दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी स्थित एक फार्महाउस में आर्य समाजी रीति से हुआ। शादी में दीया, ऋतु के परिधान में नजर आईं, तो साहिल मशहूर डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ द्वारा तैयार परिधान में दिखे।
राठौड़ ने आईएएनएस को बताया, "बिना बेल-बूटे और हरे रंग की पट्टी वाली जेब सहित क्रीम सिल्क सन की अचकन वाला लुक क्लासिक है। इसका हरे कुर्ते के साथ तालमेल बैठाया गया, जो दीया के परिधान से मेल खाता है।"
सूत्रों के अनुसार, "शादी में लारा दत्ता, सुष्मिता सेन, सायरस साहूकार और जायद खान सरीखे कलाकार शामिल हुए। दीया (32) 'रहना है तेरे दिल में' और 'परिणीता' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वहीं उन्होंने हाल ही में अपने पति साहिल के साथ मिलकर कुछ ही समय पहले फिल्म 'बॉबी जासूस' का निर्माण भी किया था।
Monday, October 20, 2014 12:42 IST