अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने टखनों में सूजन होने के बावजूद फिल्म 'अलोन' की शूटिंग जारी रखी। भूषण पटेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिपाशा बसु टीवी अभिनेता करन सिंह ग्रोवर के साथ नजर आएंगी।
बिपाशा ने पट्टी लगे अपने टखनों की एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए लिखा, "'अलोन' के सेट पर टखनों में सूजन। शूटिंग जारी है और मुझे दर्द महसूस हो रहा है।"
Tuesday, October 21, 2014 15:02 IST